सिलीगुड़ी/ अदिति सिंह: पारंपरिक त्यौहार उत्सव मन में अति उमंग और उत्साह लेकर आते हैं। श्रावण मास में त्योहारों का आगमन महिलाओं के अंतर मन को गदगद करता है।इसी के अंतर्गत लक्ष्मी शक्ति संगठन मिलनपल्ली ,सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल की महिलाओं द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक सिंधारा तीज उत्सव (Sindhara Teej Festival) का आयोजन किया गया।लक्ष्मी शक्ति संगठन (Laxmi Shakti Sangathan) अनेक आयोजन धार्मिक त्यौहार एवं पर्वों को बहुत ही सुंदर ढंग से अपने पारंपरिक तरीके से बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाता है।हमारे त्योहार जीवन में विविध रंगों के साथ आते हैं और महिलाओं द्वारा घर द्वार में रौनक आ जाती है।लक्ष्मी शक्ति संगठन की संस्थापिका अध्यक्ष श्रीमती ऋतु गर्ग द्वारा सभी महिलाओं को जोड़ते हुए शानदार संचालन के द्वारा शुरुआत की गई।
—महिलाएं विशेष पारंपरिक पोशाक पहनकर तैयारियों के साथ शामिल हुई
—परंपरा को जीवित रखते हुए देश और समाज के लिए अनेक कार्य करेंगे : डोली
कभी सभी ने अपने गीतों के द्वारा सावन के झूले पर बैठकर आनंद लिया तो कभी रिमझिम बूंदों के साथ मनभावन नृत्य का आनंद लिया।सभी की उपस्थिति से कार्यक्रम रिमझिम बारिश के साथ श्याम सांवरे के साथ कभी चटपटे व्यंजनों का तो कभी प्यार और मनूहार करते नाट्य और गीतों का आनंद लिया। अपनी विलुप्त होती परंपराओं को जीवित रखने के लिए एवं एकल परिवारों को समायोजित करके तीज सिंधारा उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम पूज्य प्रथम पूज्य गणेश वंदना से की गई। श्रीमती ऋतु गर्ग द्वारा दिलों को लुभाने वाला सुंदर संचालन किया गया।संगठन की सचिव श्री मति डोली जयसवाल द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया गया।इसमें महिलाएं विशेष पारंपरिक पोशाक पहनकर तैयारियों के साथ शामिल हुई संगठन में पारस्परिक सौहार्द देखते ही बनता है। महिलाओं ने अपनी विशेष प्रस्तुतियों द्वारा सभी का मन मोह लिया। श्रावण मास के महत्व को देखते हुए भजन ,हरियाली तीज , ड्रामा एवं गेम द्वारा सभी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। सभी ने जलपान का आनंद लेते हुए यह उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया और और अंत में सभी को गिफ्ट देकर सिंधारा मनाया गया। बिपाशा, ममता, अल्पना ,ईशा, महक, बबीता सिंघल, डॉली, रीता जयसवाल,पिंकी ,बबीता नक्कीपुरिया,सबिता, पूनम, सालवी शर्मा,अनिता , सरिता वर्मा, सुनीता वैध,डिंपल बोथरा, दुर्गा , नीरु दीपिका जैन प्रियंका बंसल सरस्वती, ऋतु गर्ग, प्रीती गर्ग द्वारा बहुत सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। संगठन की सचिव श्रीमती जयसवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं आशा व्यक्त की गई कि हम सभी को सम्मिलित कर परंपरा को जीवित रखते हुए देश और समाज के लिए अनेक कार्य करेंगे।
Thank you so much