29.2 C
New Delhi
Wednesday, July 2, 2025

भारतीय रेलवे अब कराएगा 4 ज्योतिर्लिंग की यात्रा, बनाया टूर पैकेज

–आईआरसीटीसी ने तैयार किया पैकेज, जालंधर से शुरू होगी यात्रा
–महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर एवं सोमनाथ की होगी यात्रा
—द्वारकधीश मंदिर और साबरमती आश्रम के दर्शन होंगे प्रमुख आकर्षण

नई दिल्ली /खुशबू पाण्डेय : अभी तक आपने ज्योतिर्लिंगों के दर्शन नहीं किए हैं तो घबराईये मत, तैयार हो जाईये। भारतीय रेलवे आपको 4 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के लिए विशेष पैकेज तैयार किया है। इसमें उज्जैन के महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, गुजरात के द्वारका स्थित नागेश्वर एवं सोमनाथ मंदिर शामिल है। इसकी व्यवस्था भारतीय रेलवे के उपक्रम, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) कर रहा है। इसकी शुरुआत 27 जनवरी 2021 को जालंधर से शुरू होगी।
यह यात्रा 27 जनवरी को जालंधर से शुरू होकर लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत के रास्ते दिल्ली, रेवारी, अलवर, जयपुर होते हुए 7 रात 8 दिन की अवधि में पर्यटकों को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर एवं सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकधीश मंदिर और साबरमती आश्रम के दर्शन कराएगी।

भारतीय रेलवे अब कराएगा 4 ज्योतिर्लिंग की यात्रा, बनाया टूर पैकेज
विशेष पर्यटक ट्रेन में कुल 10 डब्बे होंगे, जिसमें 5 वातानुकूलित शयनयान एवं 5 साधारण शयनयान श्रेणी के डब्बे होंगे। वातानुकूलित शयनयान श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया 12600 रुपये एवं साधारण शयनयान श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया 7560 रुपये निर्धारित किया गया है। यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन, होटल (वातानुकूलित शयनयान श्रेणी हेतु) धर्मशाला (साधारण शयनयान श्रेणी हेतु ) में रहने की व्यवस्था, घूमने के लिए पर्यटक बसों की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी के द्वारा की जाएगी। इसके अलावा आईआरसीटीसी एक अनुभवी टूर मेनेजर भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए साथ में भेजेगी।

आईआरसीटीसी के डीजीएम (पर्यटन) विजय कुमार के मुताबिक  इस टूर की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। अधिक जानकारी अथवा बुकिंग आईआरसीटीसी से ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा आईआरसीटीसी के लखनऊ, आगरा, दिल्ली, जयपुर, वाराणसी, चंडीगढ़ कार्यालय से भी बुकिंग करायी जा सकती है।

यात्रा के लिए यहां कराए बुकिंग

इच्छुक पर्यटक इस विशेष टूर की बुकिंग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 पर स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र से अथवा मोबाइल नंबर 8287930749 , 8287930712 पर प्रात: 08 बजे से सायं 08 बजे तक संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Latest Articles