22.1 C
New Delhi
Friday, October 24, 2025

दिल्ली में विद्यार्थियों के लिए बनेगा वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देश के लिए लाएंगे मेडल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

— स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट में तैयार होंगे मेडल लाने वाले खिलाड़ी
—बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद भी ज़रूरी
—स्कूल में बन रहा नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेलों को देगा बढ़ावा
—मनीष सिसोदिया ने स्कूलों का किया निरीक्षण, नए बन रहे स्कूल भवनों का लिया जायजा

नई दिल्ली /मोक्षिता : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को लगातार चौथे दिन दिल्ली सरकार के कई स्कूलों का दौरा किया और वहां जारी निर्माण गतिविधियों का जायजा लिया। दिल्ली को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने के लिए लगातार दिल्ली सरकार द्वारा खेलों को न सिर्फ बढ़ावा दिया जा रहा है बल्कि खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जा रहा है। इसी दिशा में उपमुख्यमंत्री ने जीजीएसएसएस कोहाट इन्क्लेव का दौरा कर वहां अधिकारियों को एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के निर्देश दिया और जल्द से जल्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का डिज़ाइन तैयार करने का आदेश दिया। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट व बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे जिसका उपयोग स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ आस-पास के इलाकों के बच्चें भी कर पाएंगे।

दिल्ली में विद्यार्थियों के लिए बनेगा वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देश के लिए लाएंगे मेडल

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के 360 डिग्री विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बेहद ज़रूरी है। दिल्ली सरकार दिल्ली के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ बेहतर खेल सुविधाएं देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में दिल्ली सरकार अपने स्कूलों के मूलभूत ढांचे को विश्वस्तरीय बनाने के साथ-साथ उसमें वर्ल्ड-क्लास खेल सुविधाओं को भी विकसित कर रही है ताकि हमारे बच्चों को बेहतर खेल-सुविधाएं और प्रशिक्षण मिल सके और वो देश के लिए मेडल लाकर देश का नाम रौशन करे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीबीएसएसएस,प्रशांत विहार, सर्वोदय को-एड विद्यालय सेक्टर-8 रोहिणी,जीजीएसएसएस सरस्वती विहार का भी दौरा दौरा किया। इन स्कूलों में नई कक्षाओं वाले बिल्डिंग ब्लॉक्स का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जीबीएसएसएस,प्रशांत विहार के नए क्लासरूम ब्लॉक में 100 नए कक्षाओं का निर्माण किया जा रहा है। सर्वोदय को-एड विद्यालय सेक्टर-8 रोहिणी में 120 नई कक्षाओं वाले ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है। जीजीएसएसएस सरस्वती विहार में 92 कक्षाओं ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है और जीजीएसएसएस कोहाट एंक्लेव में 108 कक्षाओं वाले नए ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। इन सभी स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य जुलाई के अंत तक पूरे हो जाएंगे।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles