रायपुर, 31 जुलाई। रायपुर के सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने आदिवासी समुदाय को निशाना बनाकर किए जा रहे धर्मांतरण पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर देश की जनसांख्यिकी को बिगाड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष देश को धर्मांतरण का केंद्र बनाने की साजिश रच रहे हैं, जिससे आदिवासी समाज की संस्कृति और पहचान खतरे में है।
आदिवासियों को लालच और दबाव से भटकाने का आरोप
बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने कहा कि आदिवासियों को लालच, प्रलोभन और दबाव देकर उनके पारंपरिक विश्वास और संस्कृति से दूर किया जा रहा है। यह सिर्फ धार्मिक मामला नहीं, बल्कि देश की सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर हमला है। उन्होंने हाल ही में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए बताया कि इन ननों पर आदिवासी क्षेत्रों में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने का आरोप है। यह घटना धर्मांतरण के बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।
विपक्ष का रवैया संदिग्ध, मांगा साफ जवाब
सांसद ने विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई विपक्षी नेता और सांसद धर्मांतरण के आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं। यह दिखाता है कि वे धर्मांतरण के पक्ष में हैं। अग्रवाल ने कांग्रेस और विपक्ष से दो टूक सवाल किया, “वे साफ बताएं कि वे धर्मांतरण के खिलाफ हैं या इसके समर्थन में? अगर खिलाफ हैं, तो फिर दोषियों के पक्ष में क्यों खड़े होते हैं?”
केरल की ननों का छत्तीसगढ़ में क्या काम?
देशभर में कांग्रेस और उसके सहयोगी विपक्षी दल सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण का उद्योग चला रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों को निशाना बनाया जा रहा है। लालच देकर, भय दिखाकर और प्रलोभन देकर आदिवासियों का धर्म परिवर्तन… pic.twitter.com/AlSAJzzO7D— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) July 30, 2025
आदिवासी संस्कृति की रक्षा के लिए कठोर कदम जरूरी
बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने जोर देकर कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा और पहचान को बचाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भोले-भाले आदिवासियों को बहकाकर धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा और केंद्र सरकार आदिवासियों की रक्षक
सांसद ने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हम किसी भी कीमत पर धर्मांतरण की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे।”
यह मुद्दा न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन रहा है। लोग अब विपक्ष से इस मामले पर स्पष्ट रुख की मांग कर रहे हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।