26.1 C
New Delhi
Saturday, September 13, 2025

DU : साफ़ हवा की लड़ाई को यूनिवर्सिटी छात्रों ने किया मार्च

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

—स्पीकर को ज्ञापन सौंपकर करवाई की मांग की

नई दिल्ली। दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क ने “साफ़ हवा की लड़ाई” के लेकर एक मार्च प्रदर्शन आयोजित किया जिसमें डिपार्टमेंट सहित दिल्ली यूनिवर्सिटी के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। विधानसभा मार्च में छात्रों के साथ-साथ “फ्राइडे फ़ॉर फ्यूचर”, “There is no Earth B” जैसे संगठनों ने भी भाग लिया। सोशल वर्क स्टूडेंट्स यूनियन ने दिल्ली शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के ख़िलाफ़ “साफ़ हवा की लड़ाई” को लेकर मुहिम चलाई है। जिसमें छात्रों युवाओं और समाज के विभिन्न तपकों को जागरूक करने के साथ-साथ सरकार की जवाबदेही भी तय कर रहे हैं। छात्र संघ अध्यक्ष अनीश कुमार ने कहा कि “हम पॉल्युशन नहीं सॉल्यूशन चाहते हैं। और साफ़ हवा हमारा जीने के अधिकार से जुड़ा है। सोशल वर्क डिपार्टमेंट दिल्ली में दूषित हवा के मुद्दे को लेकर यूनिवर्सिटी में अभियान चला रही है साथ-साथ आमजन को भी सचेत और जागरूक करने का काम कर रही है।”

Du : साफ़ हवा की लड़ाई को यूनिवर्सिटी छात्रों ने किया मार्च

इस बाबत विश्वविद्यालय मेट्रो से दिल्ली विधानसभा तक मार्च करने के बाद समाज कार्य विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय के 5 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्पीकर से मिला और ज्ञापन सौंपा। लगभग एक घंटे की बातचीत के बाद अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा है कि विधान सभा इस ज्ञापन को सदन में रखेगी और दिल्ली में वायु प्रदूषण के समुचित समाधान के लिए बिल बनाने का काम करेगी।

मार्च के दौरान छात्रों ने “बाकी सब तो रहने दो, साफ़ हवा को बहने दो”, we want, climate action, जैसे नारे लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles