30.1 C
New Delhi
Tuesday, August 5, 2025

निकिता हत्याकांड: महापंचायत के बाद बवाल, पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

— फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या का मामला तूल पकडा
—आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर हंगामा शुरू, बिगडे हालात

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या मामले में रविवार को महापंचायत के बाद जमकर बवाल हुआ। महापंचायत में आए लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाएं। इसके बाद अफरातफरी मच गई। हालात संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया।
हरियाणा पुलिस के डीसीपी सुमेर सिंह, ने कहा कि नेशनल हाइवे-2 पर बल्लभगढ़ में रविवार को कुछ उपद्रवियों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।डीसीपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन से ‘महापंचायत’ आयोजित करने की अनुमति नहीं ली गई थी।

जानकारी के मुताबिक, बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या मामले में आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर रविवार को 36 समुदायों के लोगों की ओर से एक ‘महापंचायत’ बुलाई गई। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान ही कुछ लोगों ने हंगामा शुरू किया। इस दौरान महापंचायत में से निकलकर कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दिया। वहीं कुछ शरारती तत्वों ने भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
महापंचायत के दौरान पथराव होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद भीड़ ने आगजनी और पथराव भी किया। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इससे पहले हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी।

यह भी पढें…दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नया कानून लागू

पुलिस ने इस मामले में तीसरे आऱोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी तौसीफ को वारदात में इस्‍तेमाल देशी कट्टा मुहैय्या कराने वाला अपराधी अजरु को छापेमारी के बाद नूंह ज़िले से गिरफ़्तार कर लिया था। इस मामले की जानकारी फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट कर साझा की है। इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें तौसीफ पहले तो निकिता के अपहरण का प्रयास करता नज़र आता है, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर उसे सिर में गोली मारकर वहां से सफेद रंग की गाड़ी से फरार हो जाता है। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।

यह भी पढें…दिल्ली के निगम पार्षदों की खुली पोल, कईयों ने सदन में नहीं उठाए एक भी सवाल

बता दें कि तौसीफ और निकिता दोनों फरीदाबाद के एक स्‍कूल में साथ पड़े थे। निकिता 12वीं की बोर्ड टॉपर्स में थी और सिविल सविर्सिज एग्‍जाम की तैयारी कर रही थी। 2018 में स्‍कूल खत्‍म होने के बाद दोनों अलग-अलग कॉलेज में पढ़ने लगे। पुलिस के अनुसार, उसी साल तौसीफ ने निकिता का अपहरण किया था। मामला दर्ज हुआ था लेकिन पंचायत के बाद वापस ले लिया गया। निकिता के परिवार का आरोप है कि उनपर तौसीफ के रिश्‍तेदारों ने दबाव बनाया था। नूंह में तौसीफ के परिवार का दबदबा है और निकिता के परिवार को भरोसा दिया गया था कि तौसीफ आगे कुछ नहीं करेगा।
निकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ उसका अपहरण कर अपने साथ ले जाना चाहता था। उसने जब मना किया और भागने लगी तो उसने उसे गोली मार दी। यह खुलासा आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में किया है। उसने यह भी बताया कि अगर वह रास्ते में उनके हाथ नहीं आता तो पुलिस उसे कभी ढूंढ़ नहीं पाती। पुलिस दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, कहा—दोबारा नहीं होगी ऐसी घटना

इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि बल्लभगढ़ की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। ये विषय लव जिहाद के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। हम इसे केंद्र और राज्य स्तर पर बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों ये हमारी पूरी कोशिश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles