Gorakhpur, 4 सितंबर 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में 2251 करोड़ रुपये की निवेश और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश को औद्योगिक विकास के नए केंद्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा का माहौल निवेश को आकर्षित करता है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसते हुए कहा कि व्यापारियों से “गुंडा टैक्स” वसूलना सपा सरकार का संस्कार था, लेकिन अब ऐसा करने की हिम्मत किसी में नहीं है।
गीडा में निवेश की नई लहर: 2251 करोड़ की परियोजनाएं
कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा के सेक्टर 27 में मल्टीनेशनल कंपनी कोका कोला के अमृत बॉटलर्स बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन किया। इस परियोजना में 700 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब 1200 लोगों को रोजगार मिलेगा। 40 एकड़ क्षेत्र में बनने वाला यह प्लांट प्रतिदिन 3000 बोतल उत्पादन की क्षमता के साथ शुरू होगा। इस प्लांट में कोका कोला के लोकप्रिय ब्रांड जैसे थम्सअप, फैंटा, स्प्राइट, माजा और किनले बोतलबंद पानी का उत्पादन होगा। यह परियोजना गोरखपुर को औद्योगिक नक्शे पर और मजबूत करेगी।
टेक्नोप्लास्ट सहित तीन यूनिट्स का लोकार्पण
गीडा के प्लास्टिक पार्क में मुख्यमंत्री ने 120 करोड़ रुपये के निवेश से बनी तीन औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण किया। इनमें टेक्नोप्लास्ट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड (96 करोड़ रुपये का निवेश, 250 लोगों को रोजगार), ओमफ्लैक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (17 करोड़ रुपये का निवेश), और गजानन पाली प्लास्ट (7 करोड़ रुपये का निवेश) शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गोरखपुर से देशभर में प्लास्टिक उत्पादों की आपूर्ति होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
640 करोड़ की तीन नई यूनिट्स का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने सेक्टर 27 में 640 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन नई औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास भी किया। इनमें एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक भारत प्राइवेट लिमिटेड (एसएलएमजी ग्रुप), और कपिला कृषि उद्योग शामिल हैं। इन इकाइयों के शुरू होने से 1200 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। ये परियोजनाएं गीडा को औद्योगिक विकास का एक नया केंद्र बनाने में मदद करेंगी।
सीपेट और सीएफसी का शिलान्यास
गीडा के प्लास्टिक पार्क में केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीक संस्थान (सीपेट) के स्किल ट्रेनिंग सेंटर और कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया। इस परियोजना पर 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी। गीडा ने इसके लिए पांच एकड़ जमीन मुफ्त दी है। सीएम योगी ने कहा कि इस सेंटर से युवाओं को डिग्री, डिप्लोमा, और प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे अपने घर के पास ही रोजगार पा सकेंगे।
सीईटीपी: पर्यावरण के लिए बड़ा कदम
मुख्यमंत्री ने कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) का भी शिलान्यास किया, जो गीडा की औद्योगिक इकाइयों के अपशिष्ट जल का उपचार करेगा। 199 करोड़ रुपये की लागत से अड़िलापार में 11.15 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इस प्लांट की क्षमता 4 एमएलडी होगी। सीएम ने कहा कि शोधित जल का उपयोग फैक्ट्रियों और खेती में होगा, जिससे नदियों का प्रदूषण भी रुकेगा।
281 करोड़ की अवस्थापना परियोजनाएं
गीडा में 281 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, नाली, पुलिया, स्ट्रीट लाइट, और विद्युत तंत्र जैसी मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी हुआ। ये परियोजनाएं गीडा को एक आधुनिक औद्योगिक हब बनाने में मदद करेंगी।
आवासीय और औद्योगिक भूखंडों का आवंटन
मुख्यमंत्री ने कालेसर आवासीय योजना सेक्टर 11 के लिए 400 करोड़ रुपये की लागत वाले भूखंडों के आवंटन पत्र वितरित किए। साथ ही, धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप में अंबुजा सीमेंट (अडानी ग्रुप), श्रेयस डिस्टिलरीज एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड जैसे प्रमुख निवेशकों को औद्योगिक भूखंडों के आवंटन पत्र भी सौंपे।
सीएम योगी का सपा पर तीखा हमला: गुंडा टैक्स सपा का संस्कार
गीडा के प्लास्टिक पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “सपा सरकार में व्यापारियों और उद्यमियों से गुंडा टैक्स वसूलना आम बात थी। यह उनकी सरकार का संस्कार था। आज कोई ऐसी हिम्मत नहीं कर सकता। अगर कोई गुंडा टैक्स वसूलने की कोशिश करेगा, तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहे होंगे।”
सीएम ने सपा पर समाज को जाति के नाम पर बांटने और दंगों की आग में झोंकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा ने वोट बैंक की राजनीति के लिए सुरक्षा से खिलवाड़ किया, बेटियों और मातृशक्ति की इज्जत की परवाह नहीं की। ऐसे लोग विकास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, “जब सपा को मौका मिला और वे विकास नहीं कर पाए, तो अब क्या करेंगे?”
सपा ने फैलाई अराजकता और वैमनस्यता
सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में अराजकता और वैमनस्यता फैलाई गई। बिजली की कमी थी, और समाज को जातीय आधार पर बांटा गया। तुष्टिकरण की नीति ने विकास को पीछे छोड़ दिया, जिससे युवाओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा, “आज हमारी सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नीयत, और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के कारण उत्तर प्रदेश में देश-दुनिया का सबसे अच्छा निवेश हो रहा है।”
सुरक्षा से निवेश, निवेश से रोजगार: योगी का मंत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा का माहौल निवेश का आधार है। जब निवेश आता है, तो नौकरी और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। इससे खुशहाली और समृद्धि का मार्ग खुलता है। डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का ऐसा माहौल बनाया है कि आज 60 लाख लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है।
15,000 से अधिक लोगों को रोजगार देगा गीडा
सीएम ने बताया कि गीडा की वर्तमान और आगामी परियोजनाओं से 15,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। 5903 करोड़ रुपये के निवेश से 10,000 नौकरियां सृजित होंगी। गीडा का विस्तार अब सहजनवा से धुरियापार तक हो गया है, जो इसे एक बड़े औद्योगिक हब के रूप में स्थापित कर रहा है।
हर जिले में सरदार पटेल एम्प्लॉयमेंट जोन
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सरकार हर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर 100 एकड़ में एम्प्लॉयमेंट जोन बनाएगी। इन जोन्स में युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब यूपी के नौजवानों को रोजगार के लिए कहीं और भटकने की जरूरत नहीं होगी।
पुलिस भर्ती: गर्व का विषय
सीएम ने हाल में हुई 60,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती का जिक्र करते हुए कहा कि गोरखपुर के कई युवा इसमें शामिल हैं। उन्होंने अपील की कि जिन गांवों से युवा पुलिस में भर्ती हुए हैं, उनके परिवारों को सम्मानित किया जाए। साथ ही, 2538 मुख्य सेविकाओं की भर्ती और सब इंस्पेक्टर की नई भर्ती का विज्ञापन जल्द आने की जानकारी दी।
पीएम की मां का अपमान: कांग्रेस-राजद पर हमला
मुख्यमंत्री ने बिहार में कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “यह राजनीति का पतन है। माता कभी कुमाता नहीं होती। यह 140 करोड़ भारतीयों और हर मां का अपमान है। नया भारत ऐसी उच्चश्रृंखलताओं को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति पर प्रहार
सीएम योगी ने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जब विपक्ष ईवीएम से जीतता है, तो ठीक है, लेकिन जब भाजपा जीतती है, तो ईवीएम और वोटर लिस्ट को दोषी ठहराया जाता है। मीठा-मीठा गप और कड़वा थू नहीं चलेगा।” उन्होंने कहा कि जाति, क्षेत्र, और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाले विकसित भारत के बैरियर हैं, और इन्हें उखाड़ फेंकना होगा।
जातीय विभाजन: गुलामी की ओर धकेलने का प्रयास
सीएम ने कहा कि विभाजन ही गुलामी का कारण होता है। कुछ लोग जातीय विभाजन के जरिए देश को फिर से गुलामी की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जनता से ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
विकसित भारत का मंत्र: विकसित उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन को दोहराते हुए कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश इसका आधार बनेगा। उन्होंने हर जिले, निकाय, और गांव को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया। सीएम ने बताया कि 13-14 अगस्त को विधानमंडल में 24-25 घंटे तक विकसित उत्तर प्रदेश पर चर्चा हुई। इसके अगले चरण में 300 से अधिक बुद्धिजीवी हर जिले में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। आम नागरिक भी क्यूआर कोड के जरिए अपने सुझाव दे सकते हैं।
यूपी को मॉडल स्टेट बनाने में योगी का योगदान: नंदी
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से उत्तर प्रदेश को मॉडल स्टेट की पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में यूपी ने कथनी और करनी को एकाकार करते हुए विकास के नए कीर्तिमान गढ़े हैं। अब विकास सैफई तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में हो रहा है। यूपी अब एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
विपक्ष की घिनौनी राजनीति से सावधान: रविकिशन
सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मोदी और योगी निस्वार्थ संत हैं। उनकी लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष नीच राजनीति पर उतर आया है। उन्होंने जनता से विपक्ष की घिनौनी राजनीति से सावधान रहने की अपील की। रविकिशन ने कहा कि सपा सरकार जहां कब्रिस्तान बनाना चाहती थी, वहां योगी सरकार उद्योग और रोजगार ला रही है।
गीडा: नोएडा की तर्ज पर चमकता औद्योगिक हब
सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में गीडा नोएडा की तर्ज पर चमक रहा है। पहले कोई यहां उद्योग लगाने की नहीं सोचता था, लेकिन आज बड़ी-बड़ी कंपनियां गीडा में निवेश कर रही हैं। गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने भी गीडा के विकास को योगी सरकार की उपलब्धि बताया।
गीडा समारोह में प्रमुख हस्तियां
इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, सरवन निषाद, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, गीडा बोर्ड के अध्यक्ष/मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, और उद्यमी शिवेंद्र टेकड़ीवाल (ओम फ्लैक्स), विनय सिंह (केयान और श्रेयस डिस्टिलरीज), भीमसी कचोट (अडानी ग्रुप), प्रशांत कुमार, और पवन गुप्ता (टेक्नोप्लास्ट) उपस्थित रहे।
गोरखपुर (Gorakhpur) और यूपी का नया दौर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गीडा और गोरखपुर न केवल औद्योगिक विकास का नया केंद्र बन रहे हैं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को विकसित भारत के सपने की ओर ले जा रहे हैं। 2251 करोड़ रुपये की परियोजनाएं, 15,000 से अधिक रोजगार, और सुरक्षा का माहौल इस बात का प्रमाण हैं कि योगी सरकार की नीतियां और नीयत दोनों साफ हैं। गीडा अब नोएडा की तर्ज पर चमक रहा है, और उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
सीएम योगी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जनता से एकजुट होकर विकसित उत्तर प्रदेश के लिए योगदान देने की अपील की। यह आयोजन न केवल गोरखपुर के लिए, बल्कि पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एक नया अध्याय है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।