36.1 C
New Delhi
Saturday, July 27, 2024

गुड न्यूज : 27 दिन में सबसे एक दिन में सबसे कम कोविड केस, 4,106 लोगों की मौत

— 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 2.81 लाख से अधिक नए मामले
— महाराष्ट्र के 974, कर्नाटक के 403, तमिलनाडु के 311, यूपी में 308, दिल्ली के 262 की मौत

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल: भारत में कोविड-19 के 2,81,386 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,49,65,463 हो गई। पिछले 27 दिन में एक दिन में सामने आए ये सबसे कम नए मामले हैं। वहीं, संक्रमण से 4,106 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 35,16,997 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus) का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 14.09 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से कुल 2,11,74,076 लोग उबर चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 84.81 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है।

पिछले साल सात अगस्त से लेकर दिसबंर तक कोरोना संक्रमितों की सूची

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए। भारतीय आयुॢवज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 31,64,23,658 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 15,73,515 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4,106 और लोगों की हुई मौत 

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4,106 और लोगों की मौत हुई, जिनमें महाराष्ट्र के 974, कर्नाटक के 403, तमिलनाडु के 311, उत्तर प्रदेश के 308, दिल्ली के 262, पंजाब के 202, उत्तराखंड के 188, राजस्थान के 156, पश्चिम बंगाल के 147, छत्तीसगढ़ के 144, हरियाणा के 139 और आंध्र प्रदेश के 101 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 2,74,390 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 81,486, कर्नाटक के 21,837, दिल्ली के 21,506, तमिलनाडु के 17,670, उत्तर प्रदेश के 17,546, पश्चिम बंगाल के 13,284, पंजाब के 11,895 और छत्तीसगढ़ के 11,734 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles