गाजियाबाद/ भूपेंद्र तालान। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में एक फ्लैट में चल रहे अनैतिक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी और महिला समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया है। पुलिस ने एक दंपती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो नौकरी का झांसा देकर महिलाओं से देह व्यापार कराते थे। छापेमारी में तीन महिलाओं को छुड़ाया गया है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है और महिलाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। इन महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार कराया जा रहा था।
—अंकुर विहार थाना क्षेत्र में फ्लैट में चल रहा था अनैतिक देह व्यापार
—छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया
—फ्लैट के दो कमरे में दो पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं
अंकुर विहार थाना पुलिस को शनिवार को क्षेत्र स्थित फ्लैट में देह व्यापार का संचालन किए जाने की सूचना मिली। छापेमारी में फ्लैट के दो कमरे में दो पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं जबकि संचालन करने वाले दंपती दूसरे कमरे में महिला के साथ बैठे हुए थे।
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ करने पर पता चला कि दंपती ने उन्हें नौकरी का झांसा देकर बुलाया था। फ्लैट पर उन्होंने महिलाओं से अनैतिक कार्य करवाना शुरू कर दिया था। मना करने पर दंपती ने बदनामी का भय दिखाकर चुप करा देते थे।
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने मौके से संचालक तुषार मित्तल पुत्र स्वर्गीय सत्य प्रकाश मित्तल निवासी सी-1/60 डीएलएफ अंकुर विहार और उसकी पत्नी जाहनवी निवासी अंकुर विहार,कृष्णा पुत्र शीशराम दुबे निवासी एसएलएफ वेद विहार मूल पता कस्बा अमृतपुर फर्रूखाबाद,अमर पुत्र संतोष सिंह रावत निवासी करावलनगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जो सेक्स रैकेट चला रहे थे। एसीपी ने बताया कि मौके पर मिली महिलाओं को चेतावनी देकर छोड़ा गया हैं। सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार सिंह के निर्देशन में अंकुर विहार थाना प्रभारी रविंद्र कांबोज ने टीम के साथ शनिवार की रात में छापा मारा।
फ्लैट में काफी समय से देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में एक फ्लैट में काफी समय से देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। सूचना मिलने के बाद एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने बताए फ्लैट पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके से पति-पत्नी समेत तीन युवक व महिला को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने तीन महिलाओं को भी रेस्क्यू किया। इन महिलाओं को बहला-फुसलाकर सेक्स कराया जाता था। थाना अंकुर विहार में अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5 और 6 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
भुगतान के लिए रखा था क्यूआर कोड और स्कैनर
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह महिलाओं को बहला-फुसलाकर नौकरी और पैसों का लालच देकर इस धंधे में लाते थ। इसके बाद उन्हें जबरदस्ती ग्राहकों के सामने परोसते थे। ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती थी, जिसमें से नाम मात्र का हिस्सा इन पीडि़त महिलाओं को भरण-पोषण के नाम पर दिया जाता था। बाकी राशि अभियुक्त खुद रख लेते थे। पुलिस ने मौके से एक क्यूआर कोड स्कैनर,मोबाइल फोन,आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस तथा 2000 रुपए नकद और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार किन-किन अन्य क्षेत्रों से जुड़े हो सकते हैं और इस नेटवर्क में कितने और लोग शामिल हैं।