33.9 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

महिला सफाई कर्मियों को दिल्ली में हर महीने मिलेगा सैनिटरी नैपकिन

नई दिल्ली/ खुशबू पाण्डेय। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने महिला सफाई कर्मियों को हर महीने सैनिटरी नैपकिन वितरित करने की पहल शुरू की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी के अध्यक्ष ने महिला सफाई कर्मियों को सैनिटरी नैपकिन वितरित करने के सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों के मुताबिक, महिला सफाई कर्मियों को हर महीने सैनिटरी पैड वितरित किए जाएंगे और यह पहल शुरुआती स्तर पर एक साल तक जारी रखी जाएगी। एनडीएमसी ने एक बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एनडीएमसी ने महिला सफाई सेवकों को हर महीने सैनिटरी नैपकिन वितरित करने का फैसला लिया है।

—एनडीएमसी का फैसला 640 महिला सफाई कर्मी लाभान्वित होंगी
—पहल शुरुआती स्तर पर एक साल तक जारी रखी जाएगी
—सैनिटरी नैपकिन खरीदने की सुविधा देने वाली वेंडिंग मशीन लगी

बयान के मुताबिक, इस पहल से एनडीएमसी क्षेत्र में कम से कम 640 महिला सफाई कर्मी लाभान्वित होंगी। एनडीएमसी ने कहा, महिला सफाई कर्मियों को अच्छी गुणवत्ता के सैनिटरी नैपकिन वितरित किए जाएंगे, जो बायोडिग्रेडेबल (स्वाभाविक रूप से अपघटित होने वाली) सामग्री से बने होंगे, ताकि पर्यावरण पर इनका प्रभाव कम हो। जीवन के प्रारंभिक चरण से ही मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी अच्छी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करने के वास्ते नगर निकाय ने अपने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं को भी सैनिटरी नैपकिन वितरित किए हैं। एनडीएमसी ने अपने इलाके में ऐसे विशेष/स्मार्ट सार्वजनिक शौचालय बनाए हैं, जिनमें सैनिटरी नैपकिन खरीदने की सुविधा देने वाली वेंडिंग मशीन लगी हुई है। एनडीएमसी के कामकाजी महिला छात्रावासों में भी सैनिटरी नैपकिन की बिक्री और निपटान करने वाली मशीनें लगाई गई हैं। नगर निकाय ने अलग-अलग क्षेत्रों में भी इस तरह की मशीनें लगाई हैं।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles