नोएडा /खुशबू पाण्डेय : एनटीपीसी दादरी में 78वां स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के सी मुरलीधरन, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मुरलीधरन ने सीआईएसएफ जवानों एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुरलीधरन ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके त्याग और बलिदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
—राष्ट्र की प्रगति में एनटीपीसी लिमिटेड का महत्वपूर्ण योगदान :मुरलीधरन
— सीआईएसएफ ने मॉक ड्रिल के तहत विभिन्न रोमांचक प्रदर्शन किये
श्री मुरलीधरन ने एनटीपीसी लिमिटेड की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए राष्ट्र की प्रगति में इसके महत्वपूर्ण योगदान तथा दादरी पावर स्टेशन की विशिष्ट उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। मुरलीधरन ने विद्युत उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण तथा राख उपयोगिता के संबंध में उठाये गये कदमों की जानकारी दी। मुरलीधरन ने समीपवर्ती क्षेत्रों में कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों जैसे बालिका सशक्तिकरण मिशन-2024 जैसी अन्य गतिविधियों का उल्लेख भी किया।
यह भी पढें…Yogi Adityanath: लगातार 8वीं बार ध्वजारोहण करने वाले UP के पहले CM बने
इस मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बाल वाटिका, बाल भवन, वेलफैयर सेल, सरस्वती शिशु मंदिर, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
समारोह में जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती बिंदू के, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा, कमाण्डेट (सीआईएसएफ) आर पी सिंह, जागृति समाज की सदस्याएं, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों सहित विद्युत नगर वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह भी पढें..Draupadi Murmu :महिला कल्याण और महिला सशक्तिकरण को समान महत्व दिया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किये गये। तत्पश्चात सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत मॉक ड्रिल के अंतर्गत विभिन्न रोमांचक प्रदर्शन किये गये। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती बिंदू के. ने क्रमशः बाल वाटिका एवं बाल भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।