31 C
New Delhi
Saturday, July 27, 2024

एमबीए कर रहे छात्र मेंटर बनें, कर रहे सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की मदद

— दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा

नई दिल्ली, टीम डिजिटल: उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के तहत दिल्ली सरकार के स्कूल के छात्रों को सीड-मनी देकर शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस पायलट प्रोजेक्ट में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 41 छात्रों को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे 11 छात्रों द्वारा मेंटर किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक छात्र को दी गई 1000 रुपये की सीड-मनी का उपयोग कर 7 प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग के साथ-साथ उसका क्रियान्वयन भी किया गया।
एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम और सीड-मनी प्रोजेक्ट पर चर्चा करते हुए, उपमुख्यमंत्री ने कहा, “अपने विद्यार्थियों  में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट का विकास करने के लिए 2019 में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम लॉन्च किया गया, ताकि विद्यार्थी नौकरी खोजने के बजाय खुद नौकरी देने वाले बन सकें और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान कर सकें।

Manish Sisodia

डीटीयू के मेंटर्स ने छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “हमारे जिन बच्चों को ये सीड-मनी मिली है, उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप के आइडियाज को बेहतर ढंग से समझने का काम किया है, लेकिन डीटीयू के हमारे मेंटर्स ने छात्रों के प्रोजेक्ट्स को स्ट्रीमलाइन करने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि हमारे छात्रों और उनके मेंटर्स द्वारा 9 प्रोजेक्ट्स पर काम किया गया है और यह गर्व की बात है कि इन सभी प्रोजेक्ट्स ने मुनाफा कमाया है। इस पायलट में ‘डिवाइन क्रिएशन’ नामक प्रोजेक्ट ने मधुबनी पेंटिंग बेचकर 3100 रुपये का मुनाफा कमाया। इसी तरह के एक प्रोजेक्ट ‘मोबीक्रिएशन’ जिसमें 8 विद्यार्थी शामिल थे, ने 3500-3500 रुपये में 2 पुराने मोबाइल फ़ोन बेचकर 570 रुपये का लाभ कमाया। हमारे बच्चे बेहतरीन काम कर रहे हैं और हमारे मेंटर्स की टीम प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के बाद दो स्तरों आइडियाज को समझने और उसके कार्यान्वयन करने पर बच्चों का मार्गदर्शन कर रही है।

यह भी पढ़ें… मोहल्ला क्लीनिक और बाबरपुर स्कूल में सूखा राशन वितरण केंद्र का निरीक्षण

थ्री इडियट्स फ़िल्म के करैक्टर रैंचो की तरह मोड स्कूल से निकलना चाहिए,न कि चतुर मोड में- सिसोदिया
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अपने विज़न को दोहराते हुए, उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मैं चाहता हूं कि हर बच्चा स्कूल से निकले तो एक एंटरप्रेन्योर माइंडसेट के साथ बाहर निकले बने। हमारे छात्रों को थ्री इडियट्स फ़िल्म के करैक्टर रैंचो की तरह मोड स्कूल से निकलना चाहिए,न कि चतुर मोड में । एक शिक्षा प्रणाली के रूप में, हमें यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि हमारे स्कूलों से निकलने वाले प्रत्येक बच्चे को अपने द्वारा सीखे गए कौशल को जीवन में प्रयोग करने और उद्यमशील मानसिकता विकसित करने में सक्षम होना चाहिए, चाहे वे कोई भी व्यवसाय शुरू करना चाहते हों या किसी व्यवसाय में कुछ नया करना चाहते हों। मेंटर्स से बात करते हुए, उपमुख्यमंत्री ने कहा, “ इस फील्ड प्रोजेक्ट को शुरू करने के बाद कोरोना के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हुई उसके बावजूद, हमारे बच्चों और उनके मेंटर्स ने इन परियोजनाओं को सफल उद्यम बनाया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आने वाले महीनों में, डीटीयू और शिक्षा निदेशालय छात्रों की सीड मनी प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करने के लिए एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। जिसमें बच्चों और उनके मेंटर्स के प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया जाएगा ताकि दिल्ली के लोग बच्चों के बेहतरीन आइडियाज को देख सके और उन्हें सुझाव दे सके।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles