नई दिल्ली/अदिति सिंह :निहाल विहार इलाके में एक महिला को जब उसका पति मनचाहा प्यार नहीं कर सकता तो पत्नी ने उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने से पहले महिला ने पति को दवाई देकर बेहोश कर दिया था,जिससे पति बच न पाए। हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिये सबूत तक मिटाने की कोशिश की। हत्या को आत्महत्या देने की कोशिश भी की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया है।
पुलिस मामले में महिला के चचेरे भाई से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम सवा चार बजे संजय गांधी अस्पताल में आरजेडएच ब्लॉक,निहाल विहार में रहने वाले 32 साल के मोहम्मद साहिद उर्फ इरफान को उसके भाई जफर हुसैन ने भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद साहिद को मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि उसके पेट पर तीन घाव थे। जिसके बारे में जफर ने कुछ नहीं बताया। साहिद की पत्नी से जब मामले में जानकारी लेने की कोशिश की। पत्नी ने बताया कि साहिद ने खुद को चोट पहुंचाई थी। साहिद ने कुछ गोलियां खाने के बाद उल्टी की थी,वह वहीं पर बेहोश हो गया था। पुलिस टीम ने एफएसएल टीम की मदद से घर के कमरे से सबूत इक्ट्ठा किये। लेकिन वहां पर कुछ ऐसा नहीं मिला।
सोशल मीडिया पर देख पति को नींद की गोलियां खिलाई फिर चाकू गोदा
-मनचाहा प्यार नहीं मिलने,और चचेरे भाई से नजदीकी बनी हत्या का कारण
-हत्या करने से पहले पति को दवाई देकर बेहोश कर दिया था
-एक तरफ पति मृतावस्था में पड़ा था,उसी वक्त पत्नी सबूत मिटाने का काम कर रही थी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह के साहिद के शरीर पर लगे थे। वो अपने आप नहीं मारे जा सकते थे। शक होने पर साहिद के भाई से पूछताछ की। पता चला कि साहिद और उसकी पत्नी दोनों बरेली के रहने वाले थे और पिछले काफी समय से दोनों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलता रहता था। उसे भाभी ने बताया था कि तुम्हारे भाई ने कर्जा नहीं उतारने के कारण अपनी जान दे दी है। भाई ऑनलाईन जुआ खेला करता था,उसके ऊपर हजारों रुपये का कर्जा हो गया था। मामले का पत्नी के अलावा कोई चश्मदीद नहीं था। पुलिस ने शक होने पर साहिद की पत्नी से पूछताछ की,जिसने हत्या करने की बात मानी। पूछताछ करने पर पता चला कि साहिद अपनी पत्नी को शारीरिक रूप से उसको मनचाहा प्यार नहीं दे पाता था। जिसको लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। यह भी पता चला कि उसकी अपने एक चचेरे भाई से करीबी भी थी। पति को रास्ते से हटाने के लिये उसने इंटरनेट देखा कि नींद की गोलियां खिलाकर कैसे मारा जा सकता है। उसने बाद में यह भी सर्च किया था कि चैट हिस्ट्री को कैसे डिलीट किया जा सकता है। वारदात वाले दिन उसने ऐसा ही किया था। वह बाजार से नींद की गालियां लाई और उसे खिलाकर बेहोश कर दिया। जिसके बाद उसने चाकू से हमला करके उसको मार दिया था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आरोपी पत्नी का मोबाइल फोन जब्त किया है। जिसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वारदात से पहले और बाद में उसने किस किसको वारदात की जानकारी दी थी। साहिद की हत्या की योजना में वह अकेली थी या फिर उसका चचेरा भाई भी शामिल है। पुलिस टीम उस दुकान के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जहां से वह नींद की गोलियां लाई थी।