26.3 C
New Delhi
Monday, July 14, 2025

Northern Railway : प्रोमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन की जनरल बैठक, अहम मुददों पर मंथन

नई दिल्ली /अदिति सिंह : उत्तर रेलवे प्रोमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन (Northern Railway Promotee Officers Association) के तत्वाधान में ऑफिसर क्लब पंचकुइया रोड नई दिल्ली में भारतीय रेल प्रोमोटी आफिसर्स फेडरेशन (Indian Railway Promotee Officers Federation) की दो दिवसीय वार्षिक जनरल बैठक हुई। इसका शुभारंभ फेडरेशन के अध्यक्ष अमित जैन एवं महासचिव एच सी यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर भारतीय रेल के विभिन्न जो़नों एवं कारखानों से प्रोमोटी ऑफिसर्स ने उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाया।

—फेडरेशन की कार्यकारी समिति के लिए चुनाव भी सफलता पूर्वक संपन्न
—वित्त सेक्रेटरी के पद पर अमित जैन एवं वी के भारती को निर्विरोध चुना गया

बैठक के दौरान विभिन्न जो़नों एवं कारखानों से आए प्रतिनिधियों ने प्रोमोटी ऑफिसर्स के कैरियर प्रोग्रैशन से संबंधित सभी विषयों पर अपने विचार रखे एवं आगे की कार्य योजना बनाने में अपनी भूमिका निभाई। इस बैठक में फेडरेशन की अगले तीन साल की कार्यकारी समिति के लिए चुनाव भी सफलता पूर्वक संपन्न हुए।

Northern Railway : प्रोमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन की जनरल बैठक, अहम मुददों पर मंथन

इस चुनाव में जहां फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल तथा वित्त सेक्रेटरी के पद पर अमित जैन एवं वी के भारती को निर्विरोध चुना गया वहीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सेक्रेटरी पदों के लिए हुए मतदान में क्रमशः दीपक राज, मंगेश काशीमकर एवं जतिन्दर कुमार ने सफलता प्राप्त की।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी कुलतार सिंह (Senior Public Relations Officer Kultar Singh) के मुताबिक फेडरेशन ने अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों को भी कोर समिति की सदस्यता में शामिल करना तथा 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत होने वाले वर्तमान सेक्रेटरी जनरल एच सी यादव को सलाहकार के पद पर नियुक्त करना भी सुनिश्चित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles