23.1 C
New Delhi
Thursday, October 24, 2024

अनुप्रिया पटेल ने भी अमित शाह से मुलाकात की

  • अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी अमित शाह से मुलाकात की

नई दिल्ली, टीम डिजिटल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बाद भाजपा की सहयोगी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की है। अनुप्रिया की मुलाकात आदित्यनाथ की मुलाकात के ठीक बाद हुई है। दरअसल राज्य मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार में अनुप्रिया अपने दल का कोटा बढ़ाना चाहती हैं। अभी उनका एक राज्य मंत्री है और वह दो मंत्री और चाहती हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले सामाजिक समीकरणों में अपना दल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। सूत्रों के मुताबिक अनुप्रिया पटेल बहुत दिनों से भारतीय जनता पार्टी में अपनी पार्टी का विलय करना चाह रही हैं लेकिन किन्ही कारणों से वह संभव नहीं हो पा रहा है। अब जैसे ही विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही पार्टियों में गठबंधन एवं विलय की कवायद फिर से शुरू हो गई है। अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) और गृह मंत्री अमित शाह के मुलाकात भी उसी परिदृश्य में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े… दिल्ली में 9वीं और 11वीं कक्षाओं के एग्जाम कैंसिल

राज्य के हालातो में जरूरी बदलाव की तैयारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश को लेकर भाजपा नेतृत्व पिछले एक पखवाड़े से काफी सक्रिय है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व लगातार राज्य के हालातों की समीक्षा कर रहा है और जरूरी बदलाव की तैयारी भी कर रहा है। इस सिलसिले में भाजपा और संघ के नेतृत्व के बीच अनौपचारिक संवाद भी हुआ। उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष ने लखनऊ का दौरा कर राज्य सरकार के मंत्रियों, मुख्यमंत्री और संगठन के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर व्यापक फ़ीडबैक लिया। इसके बाद भाजपा के राज्य के प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ जाकर राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश से विभिन्न स्तरों पर जानकारी जुटा रहा है और वह चुनाव के पहले जरूरी बदलाव कर लेना चाहता है, ताकि तैयारियों को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाया जा सके।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles